Home Uncategorized डॉ भीमराव अम्बेडकर पाठशाला में मनाई गई संत रविदास जी की जयंती

डॉ भीमराव अम्बेडकर पाठशाला में मनाई गई संत रविदास जी की जयंती

12
0

चरखारी/महोबा
रविदास जयंती के अवसर पर इन्द्र कुमार कुशवाहा पाठशाला संचालक के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर शिरोमणि रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पाठशाला संचालक ने बताया कि संत रविदास जयंती हर साल माघ पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है रविदास जी का प्रमुख दोहा “मन चंगा, तो कठौती में गंगा”*  संत रविदास जी एक महान संत, कवि और समाज सुधारक थे। उनका जन्म 15 वीं शताब्दी में माघ पूर्णिमा के दिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था। उनके पिता का नाम संतोष दास और माता का नाम कलसा देवी था। और उनके गुरु स्वामी रामानन्द जी थेसंत रविदास जी की मृत्यु के बारे में अलग-अलग मतभेद हैं। कुछ विद्वानों का मानना है कि उनकी मृत्यु संवत 1597 में हुई थी, जबकि अन्य का मानना है कि उनकी मृत्यु संवत 1576 में हुई थी संत रविदास जी ने भक्ति आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने भगवान के प्रति कट्टर भक्ति और सभी मनुष्यों की समानता के महत्व पर जोर दिया। उनकी शिक्षाएं क्रांतिकारी थीं और उन्होंने समाज में प्रचलित जाति आधारित भेदभाव और असमानताओं की चुनौती दी थी। संत रविदास जयंती के दिन लोग उनकी शिक्षाओं और उपदेशों को याद करते हैं और उनके जीवन और कार्यों का सम्मान करते हैं। इस मौके पर अमित कुमार ने बताया कि यदि मन शुद्ध हो तो हमें किसी विशेष स्थान पर स्नान करने की जरूरत नहीं है और भेदभाव,ऊंच-नीच,छुआ छूत को मिटाने का काम किया। इस अवसर पर अमित,नैतिक,इच्छा,नेहा , मुस्कान,निशा,अंजली सहित छात्र छात्राएं बच्चे मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जी की जयंती

शोभायात्रा में शामिल ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग

जैतपुर
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा जैतपुर के रेलवे क्रॉसिंग संत रविदास मंदिर से लेकर श्रीनगर तिगेला पेट्रोल पंप तक निकाली गई व पूजा अर्चना की गई, और उनके जीवन एवं शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर इस अवसर पर ग्राम प्रधान जैतपुर श्री छोटेलाल अहिरवार,मौला बख्श समाज सेवी,कामता कुशवाहा, बालमकुंद यादव,प्रेमनारायण वर्मा,रामशरण व्यास,ओमप्रकाश कुशवाहा,नवी,रामबाबू, नंदकिशोर,ओमप्रकाश अध्यापक,जगतसिंह अध्यापक,गयाशीप्रसाद बौद्ध,एवं चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल सहित मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती

अजनर
संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह के अवसर पर संत रविदास मंदिर कमेटी द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा रविदास मंदिर से प्रारम्भ होकर हरिजन बस्ती मुहाल ,थाना मुहाल ,मेला मुहाल ,गडरियन मुहाल बस स्टेन्ड होते हुए मंदिर पर समाप्त हुई।
शोभा यात्रा में संत रविदास की आकर्षक झाँकी डीजे,बैन्ड,घोडा आदि शामिल रहे।
इस मौके पर साधन सहकारी समिति अध्यक्ष राकेश द्विवेदी (छुन छुन महाराज),समाज सेवी अरविन्द कुशवाहा,भीम आर्मी से रणधीर गौतम चमरूआ,पूर्व प्रधान इन्द्रपाल सिह,बृजगोपाल अहिरवार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान दोपहर के समय विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया। बुधवार रात्रि रविदास मंदिर पर ललितपुर से आये मिशनरी कलाकार रामलखन दिवाकर मंच के माध्यम से संत रविदास जी के चरित्र का व्याख्यान करेंगे।