Home CRIME NEWS तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

14
0

रिपोर्ट-अभिषेक कुमार

महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्र व कारतूस की बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम तथा ऐसे अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ रविकान्त गोंड के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना अजनर सत्यपाल सिंह द्वारा गठित उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चन्देल मय हमराह कांस्टेबल उमेशचन्द्र व कांस्टेबल आशीष सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मनोज सुल्लेरे पुत्र नन्दन सुल्लेरे उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम रावतपुरा खालसा जिसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद करते हुये ग्राम गंज थाना अजनर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना अजनर पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।