Home Entertainment तीन दिवसीय 28वीं जनपदीय माध्यमिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ

तीन दिवसीय 28वीं जनपदीय माध्यमिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ

25
0

अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने कबूतर उड़ाकर किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ

रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा। 28 वां जनपदीय माध्यमिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता समारोह का तीन दिवसीय आयोजन नगर के मिशन खेल ग्राउंड में किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा एवं अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ रविकांत गौड़ तथा समाजसेवी सुलभ सक्सेना की उपस्थिति में झंडा फहराते हुए कबूतर उड़ाकर किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन बालक – बालिका प्रतिभागियों ने 100 मीटर,  200 मीटर , 800 मीटर दौड़ तथा तवा फेंक में अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का संयोजक प्रधानाचार्य जनतंत्र इंटर कॉलेज जयप्रकाश अनुरागी द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल उड़ाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मोहनलाल कुशवाहा ने कहा कि जनपदीय क्रीड़ा तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में 4 जोन के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद आवश्यक है। इसमें भाग लेकर बच्चे अपने जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के मौके पर भारी संख्या में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति बता रही है कि शिक्षा व्यवस्था अच्छी है। जनपद में स्पोर्ट्स कालेज की स्थापना हो जाने पर इसका लाभ जनपद के बच्चों  को मिलेगा। अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम एवं क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने भी सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी। जनतंत्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व जनपदीय प्रतियोगिता के संयोजक जयप्रकाश अनुरागी ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह  प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें जनपद के चारों जोन के बच्चे विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें दौड़, लंबी कूद,  गोला फेंक, तिगड़ी दौड़,  हैमर थ्रो एवं रिले दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रहीं हैं। इस अवसर पर समाजसेवी सुलभ सक्सेना, प्रबन्धक डॉ आत्म प्रकाश वर्मा, केसीएस प्रधानाचार्य अरविंद लागशन, गल्ला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भागीरथ नगायच, शिवकुमार गोस्वामी, डॉ लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,  प्रधानाचार्या महोबा सरगम खरे, जनपद के व्यायाम शिक्षक निशांत सिंह, रवि प्रकाश, अमित राजपूत, पुष्पेंद्र, शंकरलाल पूर्व शिक्षक, नंदराम यादव, रेनू सांडिल, अनु देशवाल, प्रकाश सिंह यादव, केके द्विवेदी सहित काफी संख्या में जनपद के  प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।