जनपद के स्थापना दिवस पर 11 फरवरी को 8 विभूतियों को सम्मानित करेगा बुंदेली समाज
महोबा जनपद के स्थापना दिवस पर 11 फरवरी को बुंदेली समाज वीरभूमि का नाम रोशन करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की आठ प्रतिभाओं को स्व. पुष्कल सिंह वीरभूमि स्मृति सम्मान से नवाजेगा। इन प्रतिभाओं में सुपरहिट बुंदेली गीत तुनक तुनक तुन तुन्ना के कलाकार रौनक राजपूत व सपना श्रीवास भी शामिल हैं।
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने आज बताया कि आल्हा चौक के अंबेडकर पार्क में आयोजित सम्मान समारोह में तुनक तुनक तुन्ना कलाकारों के साथ अपने स्वादिष्ट पान के लिए मशहूर मामा पान वाले, चिंटू महाराज मंगौड़ा वाले, भूपेन्द्र चौरसिया बदनाम लस्सी वाले, भूखों को भोजन खिलाने वाली संस्था नर सेवा नारायण सेवा रोटी बैंक, गौसेवा के लिए राम कुंड गौशाला के भारत सिंह व बिलवई तिगैला गौशाला के डा. एसडी त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्व. पुष्कल सिंह वीरभूमि स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोबा वासियों के लंबे संघर्ष के बाद उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुलायम सिंह यादव सरकार ने बड़े नाटकीय अंदाज में महोबा को 11 फरवरी,1995 को जिला घोषित किया था। तत्कालीन सदर विधायक अरिमर्दन सिंह ने इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महोबा जिला आंदोलन के मुख्य स्तंभ पुष्कल सिंह थे जिनकी दो वर्ष बाद 1997 में हत्या हो गई थी। उनकी स्मृति में बुंदेली समाज हर वर्ष यह सम्मान प्रदान करता है।