Home Uncategorized तेज रफ्तार डम्फर ने श्रमिक को रौंदा:मौत

तेज रफ्तार डम्फर ने श्रमिक को रौंदा:मौत

15
0

पशु लेकर मुख्यालय से कबरई जा रहा था मृतक बल्लू

महोबा
मुख्यालय स्थित पशु बाजार से पशु लेकर जीजा के साथ पैदल कबरई की ओर जा रहे साले को तेज रफ्तार डम्फर ने अनियंत्रित होकर रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे में साले की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार कबरई थाना व कस्बा क्षेत्र के लौडा पहाड़ निवासी बल्लू पुत्र होबी लाल उम्र 35 वर्ष अपने जीजा छोटे के साथ मुख्यालय स्थित पशु बाजार से पशु लेकर पैदल कबरई की ओर जा रहा था जैसे दोनों कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत कानपुर-सागर राजमार्ग स्थित ग्राम काली पहाड़ी के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार डम्फर ने अनियंत्रित होकर साले को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे में बल्लू की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।