Home Uncategorized दंपत्ति ने घर के अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर की आत्महत्या

दंपत्ति ने घर के अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर की आत्महत्या

9
0

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक घर के अलग-अलग कमरों में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फंदे पर पति-पत्नी का शव लटका देखा तो परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे सीओ सदर ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेरापुर में बीती रात पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है पति शराब का लती था। पहले पत्नी रूबी ने घर के कमरे में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या की। जब पति रामू ने पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उसने भी दूसरे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरे मामले पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतकों के शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चे छोड़ गए हैं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।