बाहर से अल्ट्रासॉउन्ड की जाँच कराने को मजबूर हुई प्रसूतायें व अन्य मरीज
बुधवार को यहां की अल्ट्रासाउंड मशीन अचानक खराब हो गई

महोबा
भले ही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दम भरते हों । लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही सामने आती है महिला जिला अस्पताल में पूर्व में कई बार प्रसव के नाम पर रुपये लेने के आरोप लगते रहे हैं। विगत बुधवार को यहां की अल्ट्रासाउंड मशीन अचानक खराब हो गई। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दर्जनों की संख्या में गर्भवती महिलाएं दो घंटे तक खड़ी रही। लेकिन बाद में जब पता चला कि मशीन खराब है तो कई गर्भवती महिलाओं ने बाहर छह सौ रुपये देकर अल्ट्रासाउंड कराया। महिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में प्रसूताएं उपचार जांच कराने आती हैं। शिशु का परीक्षण करने को चिकित्सक अल्ट्रासाउंड लिखते हैं और यहां पर मशीन खराब हो जाने से परेशानी खड़ी हो गई । सीएमएस डॉ रमाकांत चौरिहा ने बताया कि इंजीनियर को सूचना दे दी गई है गुरुवार तक मशीन ठीक हो जाएगी।