Home CRIME NEWS दबँगों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत

दबँगों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत

8
0

फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

रिपोर्ट-हरी सिंह वर्मा

पनवाड़ी/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्रामीण मसूदपुरा में दहशत फैलाने के उद्देश्य से दबँगों ने हवाई फायरिंग कर दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित राजेन्द्र राजपूत ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि विगत 23 फरवरी को रात के समय जब वह दुकान बंद कर चुका था तब दबंग आए और दुकान से सामान मांगने लगे मेरे द्वारा मना करने पर उसे समय दबंग चले गए और विगत गुरुवार को रात्रि के समय दबंग तमंचे से लैस होकर आए और घर के दरवाज़े पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। दबँगों का मन इतने पर भी नहीं भरा और उक्त दबँगों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की दबंगों द्वारा की गई फायरिंग और दबंगई की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने लालू उर्फ़ धीरेंद्र पुत्र सियाशरण एवं शिवम राजपूत पुत्र रमेशचंद्र निवासी गण ग्राम मसूदपुरा के खिलाफ सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।