Home CRIME NEWS दबँगों ने महिला सहित पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटकर पलटाई ब्रेड पकोडे...

दबँगों ने महिला सहित पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटकर पलटाई ब्रेड पकोडे की दुकान

7
0

रिपोर्ट-अफसार अहमद

महोबा
मुख्यालय के तकियापुरा मुहल्ला निवासी मकबूल शहर के व्यस्तम इलाके खनगा बाजार में ब्रेड पकौड़े की दुकान चलाता है। गुरुवार की रात को जब वह अपनी दुकान पर था तभी मुकेरीपुरा से आए दबंगों ने हमला कर दिया। मकबूल को बचाने के लिए दौड़े उसके भाई शमीम पिता गुलाब और मां सरबरी को भी दबँगों ने पीट दिया। भरे बाजार मारपीट देख लोग दहशत में पड़ गए। हमलावरों ने दुकान का ठेला भी तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि मुकेरीपुरा से शहर में सट्टा और मटका का अवैध कारोबार चलता है। कुछ दिन पूर्व इसकी शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा था। दबंगों को शक था कि उसने पुलिस को सूचना दी है। पीड़ित ने दबँगों पर मारपीट कर मोबाइल और करीब पांच हजार रुपये भी छीन ले जाने का आरोप लगाया है। घटना के वक्त बाजार में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। पीड़ित परिवार ने थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार गए। बाजार में मारपीट की घटना से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महोबा अर्जुन सिंह ने बताया कि अभी तक मामले की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।