दस दिन के अंदर पेयजल योजनाओं के अधूरे कार्यो को किया जाए पूरा

    18
    0

    डीएम ने आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

    प्रगति खराब होने पर जताई नाराजगी

    रिपोर्ट-इमामी खां

    महोबा। बैठक में पेयजल योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने पेयजल योजनाओं के अधूरे कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजरों को दस दिन के अंदर पेयजल योजनाओं को शुरु कराने के निर्देश दिए।
     गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पेयजल योजनाओं की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के सलैया नथूपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना,कबरई ग्राम समूह पेयजल योजना के कनेक्शन और रोड मरम्मत के अधूरे कार्यों पर डीएम का पारा चढ़ गया। डीएम ने मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पेयजल योजनाओं का काम समय से पूरा कराने का काम किया जाए। दस दिन के अंदर सड़क मरम्मत कराने के निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी समय-समय पर परियोजाओं के कार्यो का निरीक्षण करें। जनता से मिलने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किया गया है। इस  मौके पर कबरई नगर पुर्नठन पेयजल योजना, चरखारी नगर पुर्नगठन पेयजल योजना, खरेला नगर पुर्नगठन पेयजल योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। बैठक में  अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोइनुल इस्लाम,मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, अधिशाषी अभियंता जल निगम संदेश सिंह तोमर, जल निगम नगरीय के अधिशाषी अभियंता ए के शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।