रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा
नगर के एक पैलेस में अखिल भारतीय यादव महासभा का होली मिलन समारोह एवं पदाधिकारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश प्रभारी देवराज यादव ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं और साथ ही दहेज रूपी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए आगे आयें। नगर के गौरीशंकर पैलेस में आयोजित होली मिलन एवं पदाधिकारी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश प्रभारी बांदा देवराज यादव ने उपस्थित लोगों को रंग गुलाल के साथ होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को शिक्षित जरूर बनाएं और समाज में फैली दहेज रूपी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए आगे आए उन्होंने मृत्यु भोज प्रथा को भी समाप्त करने पर बल दिया। इस अवसर पर लाखन सिंह यादव घटाई,लोकेंद्र गोरख चरखारी,महिला सभा की जिला अध्यक्ष मंजू यादव,महासचिव विमल चरखारी,सुरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट,अजय राज यादव,भरत सिंह यादव,भोला यादव जिला पंचायत सदस्य,वीरेंद्र सिंह प्रधान,गुलाब सिंह प्रधान आदि समाज के लोग मौजूद रहे अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।