Home CRIME NEWS दिव्यांग लाभार्थियों के पीएम आवास का पंजीकरण कराने के नाम पर सुविधा...

दिव्यांग लाभार्थियों के पीएम आवास का पंजीकरण कराने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

14
0

ग्राम प्रधान ने विकास खण्ड कार्यालय में तैनात संविदाकर्मी पर लगाया अवैध धनउगाही करने का आरोप

प्रभारी बी.डी,ओ.बोले जाँच कर दोषी के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही

रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा
विकास खण्ड जैतपुर की ग्राम पंचायत बौरा की ग्राम प्रधान ने विकास खण्ड कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी पर विकलांग लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास का पंजीकरण कराने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित उच्चाधिकारियों से ऐसे भ्रष्ट तानाशाह संविदा कर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
     विकास खण्ड जैतपुर अंतर्गत ग्राम बौरा की ग्राम प्रधान श्रीमती शोभा रानी ने सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजते हुए आरोप लगाया है कि विकास खण्ड जैतपुर कार्यालय में तैनात एक संविदा कर्मी विकलांग लाभार्थियों के नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में पंजीकरण नहीं कर रहा है और प्रत्येक लाभार्थी के नाम पर पांच-पांच हजार रुपए की खुली मांग कर रहा है। मांग पूरी नहीं किए जाने पर बौरा ग्राम के विकलांग लाभार्थियों के नाम अभी तक पंजीकरण नहीं किए गए हैं। ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम बौरा के तीन पात्र विकलांग लधुचंद्र, बलवीर, विपत लाभार्थियों के नाम की सूची तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जांच कर चार माह पूर्व विकास खण्ड जैतपुर में तैनात संविदा कर्मी के पास जमा कर दी थी। लेकिन भ्रष्टाचार में संलिप्त संविदा कर्मी द्वारा पात्र विकलांग लाभार्थियों का पंजीकरण अभी तक नहीं किया गया है। जब ग्राम प्रधान द्वारा कार्यालय जाकर इस सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई, तो संविदा कर्मी प्रत्येक लाभार्थी से पांच-पांच हजार रुपए की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर वह अभद्रता करने पर उतारू हो गया और हमारे गांव के कोई भी प्रधानमंत्री आवास का रजिस्ट्रेशन नहीं करने की धमकी देने लगा।
        ग्राम प्रधान शोभा रानी ने पत्र में कहा है कि इस संविदा कर्मी द्वारा पूर्व में भी इसी तरह कृत्य किया गया था। तब प्रधान ब्लाक संगठन द्वारा विरोध करने पर गलती मानते हुए विकास खण्ड अधिकारी के समक्ष सुलह समझौता करा दिया गया था। इस संविदा कर्मी द्वारा गांव के गरीब लोगों का कोई भी कार्य बिना सुविधा शुल्क के नहीं करता है। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, मुख्यमंत्री पोर्टल सहित सम्बन्धित उच्चाधिकारियों से ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त तानाशाह संविदा कर्मी के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की माँग उठाई है।

जाँच कर दोषी के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही : प्रभारी बी.डी.ओ.

कुलपहाड़
इस सम्बन्ध में विकास खण्ड जैतपुर बीडीओ के नंबर पर फोन लगाया गया, तो उनका नंबर स्विच ऑफ जा रहा था। बाद में जब इंचार्ज बीडीओ पनवाड़ी से फोन पर बात की गई, तो उनका कहना है कि अगर ऐसा मामला है, तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।