धार्मिक स्थलों से 200 मीटर दूर हों शराब की दुकानें

    5
    0

    बुंदेली समाज ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उठाई मांग

    रिपोर्ट-इमामी खां

    महोबा
    बुंदेली समाज ने समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश को ज्ञापन देकर मांग उठाई है कि मार्च महीने में जो शराब की नयी दुकानें आवंटित की जाएं, वे धार्मिक स्थलों के नजदीक नहीं होना चाहिए। उनको नियमानुसार 200 मीटर की परिधि से दूर रखा जाए। बताया कि शहर में ज्यादातर शराब की दुकानें अभी धार्मिक स्थलों के नजदीक हैं जिससे आसपास रहने वाले नागरिकों को न केवल भारी परेशानी होती है बल्कि महिलाओं और बच्चों का वहां से निकलना दूभर है। अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी को आश्वासन दिया कि शराब की नयी दुकानों के आवंटन में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि वे धार्मिक स्थलों से 200 मीटर की सीमा से बाहर हों। श्री बुंदेलखंडी ने बताया कि वर्तमान समय में शहर के अंदर ज्यादातर शराब की दुकानें धार्मिक स्थलों के बेहद नजदीक खुली हुई हैं जो बिल्कुल भी नियम संगत नहीं हैं। इनमें कलारी, मगरियापुरा में देशी शराब का ठेका, रोडवेज के सामने अंग्रेजी शराब का ठेका, तहसील इलाके में गुलाब पैलेस के पास स्थित शराब का ठेका और सुभाष चौकी के पास सिटी प्लाजा के बगल में स्थित अंग्रेजी शराब का ठेका शहर में सरकारी नियमों को खुलेआम मुंह चिढ़ा रहे हैं। नये वित्तीय वर्ष के लिए जिन नयी शराब की दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है, महोबा के संभ्रांत नागरिक नहीं चाहते कि उनको खोलते वक्त 200 मीटर वाले महत्वपूर्ण नियम की अनदेखी की जाए। इन शराब की दुकानों का पूर्व में भी कई बार विरोध हुआ। प्रशासन को महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों को होने वाली भारी दिक्कतों से अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन ने जनभावनाओं की अनदेखी कर वहां से दुकानें नहीं हटाई। उन्होंने कहा कि  जन भावनाओं का सम्मान करते हुए शराब की दुकानें ऐसी जगह आवंटित की जाएं जहां आसपास कोई धार्मिक स्थल व स्कूल आदि न हो। यदि प्रशासन ने फिर जनभावनाओं की अनदेखी की तो फिर हमें मजबूर होकर इसके खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस मौके पर अमरचंद विश्वकर्मा,लालता प्रसाद सक्सेना व बी एल यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।