
कुलपहाड़/महोबा
नगर से स्टेशन रोड मुढारी की ओर जाने वाली सड़क के डामरीकरण का कार्य प्रारंभ होने से नगर व क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को मौके पर जाकर देखा और संबंधित को मानक के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि नगर से स्टेशन रोड होते हुए मुढारी -अकौना तक करोड़ों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विगत दिनों कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा सड़क की खुदाई के बाद गिट्टी व स्टोन डस्ट आदि को बिछाकर निर्माण कार्य को रोक दिया गया था। जिससे आने जाने वाले वाहन चालकों एवं ग्रामीण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । लेकिन अब इस सड़क का डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिए जाने से लोगों में खुशी देखी जा रही है । नगर से मुढारी की ओर अकौना तक सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क की गुणवत्ता चौड़ाई आदि की जांच पड़ताल कर सड़क को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए हैं।
रिपोर्ट-इखलाक अहमद