Home Uncategorized नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप

7
0

कबरई/महोबा
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक कुशवाहा से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित नगर पंचायत अध्यक्ष कबरई प्रतिनिधि ने थाना प्रभारी निरीक्षक सहित एसपी को नामजद आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर कार्यवाही की माँग उठाई है। पीड़ित दीपक कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि विगत 08 फरवरी को शाम करीब सात बजे महोबा से अपने घर आ रहा था तभी पचपहरा मोड,चौधरी टाटा मोटर्स के पास पहले से खड़े दबँग चाचा-भतीजे ने रोक लिया और सड़क किनारे ले गए और गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर दबंगई दिखाते हुए सीने में दो नाली बंदूक लगा दी और धमकी दी कि पन्द्रह दिन के अंदर चार लाख रूपये हमारे घर दे जाना नहीं तो जान से मार देंगे या बलात्कार के मुकदमे में फंसा देंगे। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जाँच कर कार्यवाही की मांग उठाई है।