नवरात्र से पूर्व मंदिर परिसरों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की माँग

    50
    0

    अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा माँग पत्र

    रिपोर्ट-इमामी खां

    महोबा
    अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन के पदाधिकारियों ने सदर तहसील में उपजिलाधिकारी को माँग पत्र सौंपकर आगामी नवरात्र से पूर्व देवालयों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की माँग की है। एसडीएम को सौंपे मांग पत्र में पदाधिकारियों ने बताया है कि आगामी नवरात्र से पूर्व प्रमुख मंदिरों पर स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन सहित जरूरी  व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। बताते चलें कि संगठन के जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को दिए मांग पत्र में बताया गया है कि शहर के प्रमुख स्थानों में स्वच्छता एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ समय पर व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए व्यवस्था का अवलोकन किया जाए,मांग की गई है कि मंदिरों के पहुँच मार्गों पर सफाई एवं चूना रेखांकन किया जाए. मंदिर जाने वाले मार्गों में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण की स्थिति पर पहले से ही रोक लगाये जाने की मांग की गई है,साथ ही मंदिर परिसरों में कचरा डालने के लिए व्यवस्था करने की मांग सहित मंदिर परिसरों के पास स्थित सभी सार्वजनिक शौचालयों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध आर ओ के पानी की व्यवस्था करने की मांग उठाई है। इस दौरान जीतेन्द्र शुक्ला,मनोज राजपूत,कुलदीप नगायच,अंकुर पचौरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।