Home ACCIDENT NEWS नहाते समय पैर फिसलने से कुएं में गिरकर हुई छात्र की मौत

नहाते समय पैर फिसलने से कुएं में गिरकर हुई छात्र की मौत

4
0

हमीरपुर जिले में हाई स्कूल के छात्र नहाते समय पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा । जिससे उसकी मौक़े पर मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार सहित गांव में मातम छा गया। छात्र अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुस्करा थाना क्षेत्र के ऐंझी गाँव के रहने वाले अखिलेश राजपूत ने बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र जसवंत उर्फ गोलू कस्बा के एक विद्यालय में दसवीं का छात्र था। इस वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दे रहा था। आज सुबह करीब ग्यारह बजे घर के बाहर स्थित कुएं में नहा रहा था कि तभी उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। बताया कि कुएं में 40 से 50 फीट तक पानी भरा है वह बहुत ही गहरा है। गोलू के कुएँ में गिरते समय वहां खेल रहे बच्चों ने यह घटना देखी और शोर मचाया जिसके चलते आसपास के पड़ोसी और परिजन कुएं में उतरे और गोलू को बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्करा में ड्यूटी पर तैनात डॉ मनुलिका वर्मा ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। छात्र की असामायिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।