निर्माणाधीन जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

    5
    0

    रिपोर्ट-इमामी खां

    जनपद के नोडल अधिकारी,सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शासन शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के साथ निर्माणाधीन जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया,जिसमें निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की एवं निरीक्षण के समय प्रथम तल की छत की ढुलाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि भवन निर्माण के दौरान ही वृक्षारोपण हेतु बाउंड्री वालों के किनारे किनारे की जगह पर वृक्षारोपण करवाना सुनिश्चित किया जाए तथा भवन निर्माण में बनने वाले टॉयलेट की ढलाई इस तरह की जाए की जल का भराव ना हो। नोडल अधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग किया जाये तथा टाइल्स की क्वालिटी चेक करके ही लगाई जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह,डी.डी.ओ.पंकज यादव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।