
रिपोर्ट-इखलाक अहमद
कुलपहाड़/महोबा। अहमदाबाद में होने जा रही नेशनल थ्रो बाल चैम्पियनशिप के लिए यूपी की टीम का स्टेट कैम्प महोबा के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में शुरु हो गया है। यूपी थ्रो बाल की टीम 22 अक्टूबर को अहमदाबाद रवाना होगी।
18 अक्टूबर तक चलने वाले प्रशिक्षण कैम्प में यूपी टीम के खिलाडी हसन खान , वैष्णव रघुवंशी , आदित्य सिंह , अरहम खान , आर्यन सिंह , कार्तिक अग्रवाल , शरद गुप्ता व राजवर्धन सिंह यादव भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर टीम के कोच मो. अरशद की देखरेख में चल रहा है। यूपी टीम में अमन पटेल , अनुज कसेरा , सन्नी कनौजिया , आदित्य , उत्कर्ष व सूर्यांश शामिल हैं। गौरतलब है कि अहमदाबाद में 23 से 27 अक्टूबर तक 33 वीं जूनियर बॉयज नेशनल थ्रो बाल चैम्पियनशिप होने जा रही है। उक्त आशय की जानकारी यूपी थ्रो बाल संघ के महासचिव विवेक गिरि ने दी।


