नोडल अधिकारी ने जनसुनवाई कर सुनी जनसमस्याएँ

    8
    0

    रिपोर्ट-इमामी खां

    महोबा
    जनपद के नोडल अधिकारी,सचिव वित्त शाहिद मंजर अब्बास रिज़वी के द्वारा विकास भवन सभागार में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों की समस्याओं को वित्त सचिव ने गंभीरतापूर्वक सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाजसेवी राजेश महाराज ने नोडल अधिकारी को शिकायती पत्र देकर नगरीय निकाय ( डूडा विभाग ) कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगा जाँच कर कार्यवाही की माँग उठाई है। इस दौरान पानी ,बिजली,आवास,शौचालय, नाली निर्माण, बिजली, चक रोड , ट्यूबवेल ,सड़क, आयुष्मान कार्ड आदि समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी,पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह डीडीओ पंकज यादव वीडीओ कबरई सौम्या  सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।