रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़
चरखारी/महोबा
जमीन की पैमाइश के लिए किसान से 8 हजार रूपया की रिश्वत लिए जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने लेखपाल व कानूनगो के विरूद्ध अपराधिक मुकदमा पंजीकृत किया है। बताते चलें कि किसान शिवपाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम गुढ़ा से जमीन की माप कराए जाने के एवज में लेखपाल द्वारा 8 हजार रूपया की मांग की गयी थी और काश्तकार द्वारा रूपया देते समय लेखपाल परसराम कुशवाहा व कानूनगो चन्द्रमोहन का वीडिया बनाते हुए वायरल भी कर दिया गया था। वायरल वीडियो के आधार पर उपजिलाधिकारी चरखारी द्वारा दोनों को निलम्बित कर दिया था। समुचित कार्यवाही न होने पर काश्तकार ने अदालस से न्याय की गुहार लगायी थी जिसमें अदालत ने दोनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश निर्गत किए हैं तथा चरखारी पुलिस ने सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना सीओ चरखारी को सौंपी गई है। लेखपाल व कानूनगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने से राजस्व विभाग में तैनात कर्मियों में हड़कम्प देखा जा रहा है।