रिपोर्ट-इमामी खां
महोबा
पति पर अपनी ही पत्नी को बेचने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करा कार्यवाही की मांग उठाई है। पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम निवासी पीड़ित पत्नी ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसका विवाह 14 वर्ष पूर्व संपन्न हुआ था। विवाह के बाद उसका एक 12 वर्षीय पुत्र एवं 10 वर्षीय पुत्री है। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग के लिए उसे प्रताड़ित करते थे बताया कि 3 वर्ष पूर्व पति बच्चों को गांव में छोड़कर मुझे अपने साथ लेकर मजदूरी करने के लिए दिल्ली गया था वहां कुछ दिन रहने के बाद एक व्यक्ति से घर आने जाने के दौरान पति द्वारा पहचान कराई गई और बच्चों की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर बच्चों को देखकर जल्द वापस लौटने की बात कहकर गाँव आ गया लेकिन लौट कर नहीं आया कुछ दिन बाद उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसके पति ने उसे बुलाया है और वह उसके साथ बस में सवार होकर अपने गाँव आने के लिए निकल पड़ी। आरोप लगाया कि औरैया पहुंचने पर उक्त व्यक्ति द्वारा कहा गया कि आज यहीं रुकते हैं और कल सुबह चले जाएंगे लेकिन घर पहुंचते ही उक्त व्यक्ति ने अपने भाई के सहयोग से उसका मोबाइल छीन लिया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारे पति ने डेढ़ लाख रूपए लेकर तुम्हें बेच दिया है और वह कभी तुम्हें लेने नहीं आएगा। आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति द्वारा जबरन उसके साथ बलात्कार किया गया और विगत तीन वर्षों में उसके साथ रहने के दौरान वह व्यक्ति आएदिन उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। बताया कि विगत 26 फरवरी को तड़के सुबह जब घर के सब लोग सो रहे थे तभी उठकर घर से भाग कर यहां पहुंची है। बताया कि पनवाड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते ससुराल वाले उसे जान से मारने के लिए ढूंढते घूम रहे हैं। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।