Home Uncategorized पत्नी मायके गई तो फांसी लगाकर दी जान

पत्नी मायके गई तो फांसी लगाकर दी जान

15
0

शव पोस्टमार्टम को भेज जाँच में जुटी पुलिस

घटना से परिजनों में मचा कोहराम

खन्ना/महोबा
पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। कस्बा निवासी 29 वर्षीय संगीत कुमार पुत्र राम स्वरूप ने सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों का कहना है कि मृतक की पत्नी रोशनी मायके गई थी। रविवार को शाम युवक खाना खाकर कमरे में सोने की बात कहकर चला गया सोमवार को सुबह जब काफी देर तक कमरा से कोई आहट न मिली तो परिजनों ने कमरे में जाकर  देखा तो कमरा अंदर से बंद था। गेट तोड़ने पर युवक कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बार-बार पत्नी को मनाने के बाद भी पत्नी के मायके से वापस न आने से परेशान होकर जान गंवा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दी है। मृतक की तीन पुत्री रिया,अनन्या,बाबू और पुत्र आर्यन के सिर से पिता का साया उठ गया है।