पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

    33
    0

    उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उठाई पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने एवं हिंसा की सीबीआई जाँच की माँग

    रिपोर्ट-इमामी खां

    महोबा
    वक्फ क़ानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में शुरू हुई हिंसा में दंगाईयों द्वारा वर्ग विशेष के लोगों को टारगेट कर हमला कर प्रताड़ित करने का आरोप लगा जनपद मुख्यालय में वीरांगना लक्ष्मीबाई हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले एकत्रित हुए संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने सहित हिंसा की सीबीआई जाँच कराने की माँग उठाई है। बताते चलें कि वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा पर रोक लगाने एवं बंगाल में राष्ट्रपति शासन सहित हिंसा की सीबीआई जाँच कराने की माँग को लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले महोबा जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सदर तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर जीतेन्द्र कुमार को सौंप हिंसा पर तत्काल रोक लगाने और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग उठाई है। इस दौरान अंकित राजपूत,अमृतलाल,सुशील,प्रदीप शर्मा,नीरज पुरवार,सत्येंद्र प्रताप,मनीष नामदेव,रामबाबू पुरवार,सत्येंद्र गुप्ता,छेदा लाल,नीरज गुप्ता,विनय,अर्पित,धर्मेंद्र सिंह,अनिल राठौर,दिनेश सिंह,संतोष पाराशर,लोकेश,महेश सिंह,सुरेंद्र सिंह,योगेश चतुर्वेदी आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।