परेशान ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लुहेड़ी गाँव में जल भराव का दंश झेल रहे ग्रामीण
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा। जल निकासी के लिए पुलिया में कब्जा के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर जांच करा समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है।
श्रीनगर के ग्राम लुहेड़ी निवासी पूरन, सीताराम,रामसेवक, बबलू, महेश, रामप्रसाद, गोविंद्र, जमुना सहित अन्य ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुखवीर सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव में जल निकासी के लिए बनी पुलिया पर दबंगों के द्वारा कब्जा किया गया है। पुलिया को अवरुद्ध करने से जल भराव की समस्या से लोग परेशान हो रहे है। लोगों का कहना है कि पूर्व में शिकायत पत्र देने के बाद भी समस्या के निस्तारण की कोई सुध नहीं ली जा रही है। ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा पूर्व में आश्वासन दिया था मगर इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। पुलिया में कब्जा करने वाले दबंग से शिकायत करने पर दबंग गाली गलौच कर अभद्रता करता है। ग्रामीणों ने समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है।



