Home Uncategorized पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चला उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चला उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

14
0

9 चौकी प्रभारियों सहित 21 उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी

महोबा
जनपद में क़ानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने तबादला एक्सप्रेस चला 09 चौकी प्रभारियों सहित 21 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। शनिवार देर रात जारी की गई स्थानांतरण सूची में मुख्यालय की बजरिया चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक गौरव चौबे को शहर कोतवाली क्षेत्र की सुभाष चौकी प्रभारी का प्रभारी बनाया गया है एवं सुभाष चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार ओझा को नगारा घाट चौकी प्रभारी एवं भटीपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज रहे उपनिरीक्षक सुजीत जायसवाल को सूरहा चौकी प्रभारी, पनवाड़ी थाना क्षेत्र की नगारा घाट पुलिस चौकी प्रभारी रहे संजय कुमार सिंह को कोतवाली नगर महोबा की बजरिया पुलिस चौकी इंचार्ज के पद पर नियुक्ति दी गई है। उपनिरीक्षक विवेक यादव को चौकी प्रभारी मनियादेव से चौकी प्रभारी बेलाताल बनाया गया है। उपनिरीक्षक सनय कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा चरखारी से चौकी प्रभारी थाना कोतवाली नगर महोबा मनिया देव भेजा गया है। उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी बेलाताल से कोतवाली नगर महोबा की सबसे बड़ी पुलिस चौकी भटीपुरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह परिहार को चौकी प्रभारी सुरहा से चौकी प्रभारी पसवारा थाना कोतवाली नगर महोबा भेजा गया है। उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी पसवारा से थाना कबरई भेजा गया है। इसी प्रकार थाना कबरई में तैनात रहे उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा चरखारी बनाया गया है। थाना कोतवाली नगर महोबा में तैनात रहे उपनिरीक्षक हीरामणि तिवारी को थाना खन्ना भेजा गया है। उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार वर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कबरई से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना पनवाड़ी बनाया गया है। थाना पनवाड़ी में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात रहे उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा को थाना कबरई भेजा गया है। उपनिरीक्षक लायक सिंह को थाना ए. एच. टी. यू. से वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर थाना अजनर भेजा गया है। कोतवाली नगर महोबा में तैनात रहे उपनिरीक्षक मनोज तिवारी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना महोबकंठ बनाया गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर महोबकंठ थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह को थाना कोतवाली नगर महोबा भेजा गया है। इसी प्रकार थाना कुलपहाड़ में तैनात रहे उपनिरीक्षक बालकृष्ण तिवारी को पुलिस लाइन भेजा गया है। थाना पनवाड़ी में तैनात रहे ज्योतिन्द्र नाथ शुक्ल को पुलिस लाइन एवं पेशी नगर में तैनात उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश पांडे को थाना पनवाड़ी,थाना कबरई में तैनात रहे उपनिरीक्षक मधुरेश कुमार त्रिपाठी को थाना कुलपहाड़ एवं थाना अजनर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात रहे उपनिरीक्षक मलखान सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर थाना कबरई भेजा गया है। एसपी द्वारा देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस से पुलिस महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है।