पाठा गाँव के योगेन्द्र सिंह ने प्रदेश में प्रथम एवं बम्हौरी कलां गाँव की पूजा सिंह ने पांचवा स्थान प्राप्त कर फहराया बुन्देली परचम
जनपद में पहला व प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली प्रशिक्षु पूजा सिंह को आकादमी ने किया सम्मानित
रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

चरखारी/महोबा
पुलिस भर्ती परीक्षा के आए परिणाम में चरखारी तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पाठा एवं बम्होरी कलां ग्रामों के युवक व युवती ने प्रदेश स्तर पर नाम दर्ज कराते हुए जनपद का नाम रोशन किया है। प्रदेश स्तर पर ग्राम पाठा निवासी योगेन्द्र सिंह पहले स्थान पर तथा बम्हौरीकलां की पूजा सिंह ठाकुर पांचवे स्थान पर रहीं। बुन्देलखण्ड फिजिकल अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली पूजा सिंह सहित कांस्टेबल बने करीब दो दर्जन युवक व युवतियों को अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया। हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट के परिणामों में चरखारी का नाम बुलन्दी पर पहुंचाने के बाद अब पुलिस भर्ती परीक्षा में भी चरखारी के युवक व युवतियों ने अपनी प्रतिभा का झण्डा गाड़ा है जिसमें चरखारी कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों सहित करीब दो दर्जन युवक व युवतियों ने पुलिस भर्ती में बाजी मारी है। चरखारी तहसील के महिला एवं पुरूष दोनों परिणामों में टॉप-05 में स्थान प्राप्त किया है, पुरूष भर्ती में चरखारी तहसील के ग्राम पाठा निवासी योगेन्द्र सिंह प्रदेश में पहले स्थान पर तथा ग्राम बम्हौरी कला निवासी पूजा सिंह ठाकुर पांचवे स्थान पर आएं हैं। चरखारी विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत द्वारा स्थापित बुन्देलखण्ड फिजिकल अकादमी से ही पूजा सिंह ठाकुर सहित करीब दो दर्जन ट्रेनीज ने पुलिस भर्ती में कामयाबी पायी है तथा कांस्टेबल के पद पर तैनात हुए हैं। अकादमी की पूजा सिंह ठाकुर ने प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है तथा संस्था प्रमुख पूर्व सैनिक कुलदीप भटनागर (फिजिकल ट्रेनर) व शिक्षक नरेन्द्र सिंह सेंगर व साजिद हुसैन ने पूजा सिंह को अकादमी में फूल मालाएं भेंट की तथा मिठाई खिलाते हुए मुबारकबाद दी है। साथ ही चरखारी विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत,पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने भी पूजा सहित सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है। बताते चलें कि पुलिस भर्ती में डिफेंस अकादमी के अलावा भी युवक व युवतियों का चयन हुआ है जिसमें अखिलेश सिंह,साधना राजपूत,सचिन राजपूत,निधि,अनुराग द्विवेदी,सरताज आलम,अतुल परिहार,उमेश कुमार,आरती शर्मा,दीपिका राजपूत,प्रीति मोदी,शिवानी नामदेव,गीता सोनकर,अर्चना,हर्ष नामदेव सहित दो दर्जन युवक व युवती कांस्टेबल बने हैं जिसमें अधिकांश बुन्देलखण्ड फिजिकल अकादमी से ही है। अकादमी के संचालक पूर्व सैनिक कुलदीप भटनागर ने बताया कि पुलिस भर्ती में अकादमी के 35 लोग लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे लेकिन कुछ लोग फिजिकल व चिकित्सीय परीक्षण में पीछे रहे गए हैं। प्रदेश में पांचवें स्थान पर आयी पूजा सिंह ठाकुर पुत्री धीरज सिंह ने कामयाबी के पीछे उनके किसान पिता व माता के साथ अकादमी के प्रशिक्षक साजिद सर,नरेन्द्र सर व कुलदीप भटनागर को श्रेय दिया है।