गोली लगने से घायल हुए एक बदमाश को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
गिरफ्तार आरोपियों के पास से तमँचा,कारतूस,हजारों रुपये की नगदी,बाइक सहित चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद
रिपोर्ट-हरी सिंह वर्मा

पनवाड़ी/महोबा
योगी सरकार की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का असर एक बार फिर देखने को मिला है। विगत दिनों थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम किलहौवा में एक ही रात में दो घरों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के मामले वांछित आरोपियों की क्षेत्र में मौजूद होने की मुखबिर की सूचना पर एसपी के निर्देश पर गठित हुई जनपदीय एसओजी एवं थाना की संयुक्त पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में प्रयुक्त बाइक,तमंचे,कारतूस सहित हजारों रुपये की नगदी बरामद कर घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ लूट,हत्या,चोरी,गैंगस्टर एकट सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताते चलें कि विगत 23 मार्च को थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम किल्हौवा निवासी लालदास और बालकिशन के घरों को निशाना बना सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपये की नगदी की चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में वांछित आरोपियों की पनवाड़ी थानाक्षेत्र के गुगौरा गाँव के पास मौजूदगी की मुखबिर की सूचना पर एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर गठित हुई जनपदीय एसओजी एवं पनवाड़ी थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देख अपराधियों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई इसके बाद अन्य दो बदमाशों को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में चरखारी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोरखा निवासी सुशील विश्वकर्मा पुत्र लालदिवान विश्वकर्मा के पैर में गोली लग गई जबकि कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मुढ़ारी निवासी प्रकाश राजपूत पुत्र मलखान राजपूत सहित चरखारी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नटर्रा निवासी दिलीप नायक उर्फ़ दीपू पुत्र रामनिरंजन नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन तमँचा दो जिंदा एवं दो खोखा सहित एक मिस कारतूस,चोरी की पीली एवं सफेद धातु सहित 34 हजार रूपये की नगदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित चोरी करने में सहायक उपकरणों की बरामद की है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 109 बीएनएस (पुलिस मुठभेड़) एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बरामद मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। पुलिस द्वारा घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट,डकैती,गैंगस्टर गुंडा एवं आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।