Home Uncategorized पूर्व सैनिक के घर हुई लाखों रुपये की चोरी का खुलासा

पूर्व सैनिक के घर हुई लाखों रुपये की चोरी का खुलासा

21
0

लाइसेंसी बंदूक,कारतूस,लाखों रुपये की नगदी,जेवरात,तमंचे सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

घटना को अंजाम देने के आरोपी तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

महोबा
विगत 19 जनवरी को पूर्व सैनिक के घर में हुई लाखों रुपये की चोरी की सनसनीखेज़ वारदात का खुलासा कर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने चोरी किए गए सोने के जेवरात,लाइसेंसी बंदूक,कारतूस एवं लाखों रुपए की नगदी सहित दो तमंचे एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹10000 का नगद इनाम देकर पुरुस्कृत किया है। बताते चलें कि विगत 19 जनवरी को शहर के यशोदा नगर मुहल्ला निवासी पूर्व सैनिक लोकेन्द्र मिश्रा के घर को निशाना बना शातिर चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर रखी लाइसेंसी बंदूक,कारतूस,सोने-चांदी के जेवरात और लाखों रुपये की नगदी पार कर दी थी। पूर्व सैनिक के घर हुई चोरी की वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया था। घटना की सूचना पर थाना पुलिस सहित उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर पांच टीमों का गठन किया गया था आज गुरुवार को जनपदीय एसओज़ी एवं थाना कोतवाली नगर महोबा की संयुक्त पुलिस टीम ने पठा रोड स्थित नहर पुलिया के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर,कारतूस,लाखों रुपए की नगदी,सोने-चांदी के जेवरात सहित दो अवैध तमंचे एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि बीति 19 जनवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र के यशोदा नगर इलाके में पूर्व सैनिक के घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों को लगाया गया था जिसमें एसओज़ी,स्वाट,सर्विलांस एवं थाना पुलिस लगी हुई थी आज पुलिस ने तीन आरोपियों आशाराम,घनश्याम और राजेश ढीमर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में एक अन्य आरोपी का नाम प्रकाश में आया है उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी किए गए सोने के करीब 40 ग्राम जेवरात,2 लाख 25 हजार की नगदी,चोरी की गई लाइसेंसी बंदूक एवं 38 कारतूस,दो अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹10000 रुपये का नगद नाम देकर पुरुस्कृत किया गया है।फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।