
महोबा
पेयजल किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन नहीं डलवाई गई है,जिसके चलते गांव के एक चौथाई हिस्से में रहने वाले ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण करने की माँग की है। कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कैथोरा निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने आज मंगलवार को मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि गांव में पानी की टंकी बनी हुई है जिससे गांव के एक चौथाई हिस्से में पेयजल की सप्लाई होती है। ग्राम पंचायत को पानी की टंकी हैंडओवर की गई है। बीते कुछ दिनों से टंकी का बाल खराब हो गया है सही कराने के लिए कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन समस्या से निजात नहीं मिल पाई। जिसके चलते पीने के पानी के लिए ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत गाँव में पाइपलाइन नहीं डाली गई है जिसके चलते ग्रामीणों को शासन की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और पेयजल की किल्लत से जूझकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पेयजल की किल्लत दूर कर समस्या के निस्तारण की मांग की है। इस दौरान देवेंद्र राजपूत,धीरेंद्र राजपूत,हरिमोहन राजपूत, मंगल सिंह राजपूत,भगवान दास,गोविंद दास राजपूत,हर नारायण विश्वकर्मा,महेंद्र सिंह राजपूत,ज्ञान सिंह यादव,शंकर राजपूत,मालती,धर्मेंद्र पांचाल, रोहित पांचाल,राकेश यादव,भागचंद,शिवम,लखनलाल,कंधीलाल राजपूत आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-इमामी खाँ