Home Uncategorized प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में लगा भ्रष्टाचार का आरोप

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में लगा भ्रष्टाचार का आरोप

21
0

ग्रामीणों ने सर्वे एवं जियो टैग कराने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का लगाया आरोप

जिलाधिकारी से की मामले की निष्पक्ष जांच करा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

महोबा
गरीबों को छत मुहैया कराने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना संचालित कर लोगों को सीधा लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन यह योजना जनपद महोबा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। जिओ टैग और सर्वे न कराने का आरोप लगा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। प्राप्त विवरण के अनुसार चरखारी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमहौरी कला निवासी ग्रामीण भगवान दास,पूरन,हल्के,छिद्दू,गुलाब रानी,फूलारानी आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि जियो टैग और सर्वे करने के नाम पर गांव में तैनात सरकारी कर्मचारियों द्वारा गुर्गों के माध्यम से हजारों रुपए के सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है,सुविधा शुल्क न देने पर आवास योजना का सर्वे और जियो टैग नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते पात्र लाभार्थियों को भी योजना से वंचित होने का खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।