महाकुम्भ जाने एवं अमृत स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को रुकने के लिए लगाए गए पंडाल का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं
रिपोर्ट-अफसार अहमद

महोबा
महाकुंभ जाने एवं अमृत स्नान कर वापस लौट कर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क नजर आ रहा है। उपजिलाधिकारी सदर जीतेन्द्र कुमार द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी पुलिस को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था और ड्यूटी के बारे में जानकारी लेकर सदर एसडीएम ने प्लेटफार्म सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग में श्रद्धालुओं को रुकने के लिए लगाए गए पंडाल का निरीक्षण कर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही एक और बड़ा पंडाल लगाया जाए, जिसमें बैठने की उत्तम व्यवस्था सहित पूछताछ के लिए हेल्प डेस्क का भी निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो जिसके लिए रेल प्रशासन के अधिकारी सहित पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन,नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार यादव सहित लेखा लिपिक अरुण कुमार शुक्ला मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने रेलवे के सीसीआई रऊफ खान से बात कर नई ट्रेनों के महाकुंभ की ओर प्रस्थान करने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली साथ ही बताया जिला प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर नई ट्रेनें चलाने के लिए रेल प्रशासन से मांग की गई है।