प्रस्तावित विधेयक के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

    8
    0

    कुलपहाड़
    भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता बिल संशोधन 2025 के विरोध में बार एसोसिएशन कुलपहाड़ के अधिवक्ताओं ने नगर में बाइक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एक दिन के सभी विधिक कार्यों से विरत रहने की घोषणा करते हुए उपनिबंधक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
           बार एसोसिएशन कुलपहाड़ द्वारा दिए ज्ञापन में कहा है कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता बिल संशोधन 2025 से अधिवक्ताओं के संवैधानिक व मौलिक अधिकारों के विपरीत प्रस्तावित किया गया है। जो भविष्य में अधिवक्ताओं की एकता एवं अखंडता को खंडित किए जाने एवं दमन करने के उद्देश्य को प्रदर्शित करता है। तहसील बार एसोसिएशन कुलपहाड़ उक्त संशोधित बिल के विरोध में मुख्य रूप से असहमति जताते हुए घोर विरोध प्रदर्शन कर डीजे वाहन के साथ नगर में बाइक जुलूस निकाला गया। और एक दिन के सभी विधिक कार्यों से विरत रहने की घोषणा की गई। बाइक जुलूस में अधिवक्ता बार अध्यक्ष मनमोहन नामदेव, शिवनारायण खरे, मोहम्मद शाकिर खान, सुनील कुमार, सुरेन्द्र सिंह बेबी राजा, नरेश रिछारिया, संदीप खरे, अविनाश कुमार, गिरीश पटैरिया, शरद रावत, कपिल देव, केदारनाथ सक्सेना, अशोक सक्सेना, रवीन्द्र उपाध्याय, कमलेश चतुर्वेदी, गनेश प्रसाद, लक्ष्मन सिंह, भारत सिंह सहित  काफी  संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।