बदहाल पड़े राजमार्ग के टुकड़े के बनने की जगी उम्मीद

    8
    0

    केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने पत्र जारी कर नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी को दिए निर्माण कार्य कराने के निर्देश

    रिपोर्ट-इखलाक अहमद

    कुलपहाड़/महोबा
    नगर के मध्य से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग की छूटी ढाई सौ मीटर की इस सड़क के अब जल्द ही बनने की संभावना नजर आने लगी है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष कुलपहाड़ वैभव अरजरिया ने सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी महोबा को कार्यवाही हेतु परिवहन मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया है।
         झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग चार वर्ष पूर्व चौड़ीकरण किया गया था, लेकिन कुलपहाड़ नगर के अंदर बस स्टैंड से पुल तक ढाई सौ मीटर सड़क का टुकड़ा विवाद के कारण नहीं बन सका था। जिस कारण यहां रहने वाले लोग धूल व जल भराव से परेशान है। इस संबंध में कुलपहाड़ नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा गया था। जिस पर परिवहन मंत्री ने कार्यवाही करते हुए जिले के नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिज़वी एवं जिलाधिकारी महोबा को पत्र लिखकर अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने बताया कि इस इलाके में रहने वाले नागरिक धूल एवं जल भराव के कारण बीमारी के शिकार हो रहे हैं। उनकी मांग को परिवहन मंत्री के समक्ष रखा गया था। जिस पर उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया था।