Home Uncategorized बद-से-बदतर होती जा रही शहर की यातायात व्यवस्था

बद-से-बदतर होती जा रही शहर की यातायात व्यवस्था

11
0

आएदिन मुख्य सड़कों में लगने वाले जाम के झाम से जूझते नजर आते हैं शहरवासी

यातायात कर्मियों की तैनाती के बाबजूद शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास अक्सर लगता है भीषण जाम

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
मुख्यालय में जाम की समस्या से शहर वासियों को परेशान होना पड़ रहा है। आए दिन लगने वाले जाम के झाम से शहरवासी खासे परेशान हो रहे हैं। मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड,चूड़ी वाली गली,परमानन्द तिराहा,कचहरी के पास,ऊदल चौक,आल्हा चौक,तहसील चौराहा में अक्सर लगने वाले जाम के झाम में फंसकर शहरवासी जूझने को मजबूर हहो रहे हैं। इन स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद भी उक्त स्थानों पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है,जिसके चलते लोग खासे परेशान नजर आते हैं। जाम की समस्या से जूझने को मजबूर हो रहे शहरवासी यातायात व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं। शहर के मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क भले ही वन-वे की गई है लेकिन ई-रिक्शा,ऑटो और निजी कार सिस्टम के सहारे वन-वे में दौड़ती नजर आती हैं,जिसके चलते आए दिन जाम की समस्या से लोग जूझते हैं। जाम से परेशान हो रहे लोगों ने एसपी का ध्यान इस ओर अपेक्षित कराया है और जाम की समस्या से त्वरित निस्तारण की मांग उठाई है। मंगलवार को दोपहर में लगे भीषण जाम की चपेट में आकर लोग खासे परेशान नजर आए और लोगों ने यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग उठाई है।