Home ACCIDENT NEWS बहन की विदाई के पहले विद्युत करंट की चपेट में आकर भाई...

बहन की विदाई के पहले विद्युत करंट की चपेट में आकर भाई की मौत

6
0

टेन्ट लगवाने का काम करते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट आया मृतक संतराम

महोबा
मध्य प्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जिले के प्रकाश बम्हौरी थाना अंतर्गत ग्राम मुढ़ेरा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर अचेत हुए युवक के जिंदा होने की आस में परिजन अचेत अवस्था में उसे लेकर महोबा जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम मुढ़ेरा निवासी संतराम विश्वकर्मा पुत्र नत्थूराम उम्र 25 वर्ष विगत रात्रि बहन गीता का विवाह सम्पन्न होने के बाद मंगलवार को सुबह विदाई से पहले घर में टेन्ट लगवाने के लिए टेन्ट मिस्त्री को लोहे का पाइप दे रहा था तभी ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर अचेत हो गया। आनन फानन में परिजनों द्वारा अचेत अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा में भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बहन की विदाई से पहले हुई भाई की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।