Home Uncategorized बहन की विदाई से पहले भाई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

बहन की विदाई से पहले भाई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

11
0

सड़क हादसे में युवक की मौत से मातम में बदलीं शादी की खुशियाँ

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर मारने के बाद करीब पाँच सौ मीटर तक घसीटता ले गया बाइक

कुलपहाड़/महोबा
बहन की शादी के बाद विदाई की तैयारी में लगे भाई की उस समय दर्दनाक मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है,जब वह राजमार्ग में बाइक सहित तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी बाइक ट्रक में करीब आधा किलोमीटर तक फंसकर जाने से आग लग गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर करने के बाद रास्ते में उसकी मौत हो गई । ट्रक को पनवाड़ी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ।   खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
      बताते चलें कि विगत रात्रि को नगर के गहरा पहाड़िया निवासी दिनेश अहिरवार की पुत्री पूनम की शादी हो रही थी। जिसकी बारात ओरैया से आई हुई थी। बारात के स्वागत सत्कार के बाद बारात उठने की तैयारी चल रही थी। तभी बारात डेरा से दुल्हन पूनम का भाई पंकज पुत्र दिनेश अहिरवार उम्र लगभग 20 वर्ष बाइक में सवार होकर घर जा रहा। जैसे ही बाइक गोंदी चौराहे के पुल के पास राजमार्ग पर आई, तभी महोबा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी, हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक में फंसी उसकी बाइक करीब आधा किमी दूर बस स्टैंड तक घिसटती चली गई।‌ और उसमें आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाज़ुक होने पर महोबा रिफर कर दिया गया। महोबा जिला अस्पताल में डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीछा करते हुए पनवाड़ी पुलिस की मदद से ट्रक को पकड़कर पनवाड़ी थाने में खड़ा करा दिया। मौत की खबर सुनकर शादी की खुशियां मातम में बदल गई। लेकिन सुबह गमगीन माहौल में शादी की रस्म अदायगी कर लड़की की विदाई कर दी गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। दूसरा सूरज 18 व तीसरा अन्नू 15 वर्ष है। एक बहन पूनम जिसकी शादी हो रही थी। भाइयों में किसी की शादी नहीं हुई।‌ मृतक पंकज के घर में मातम छाया हुआ है। सोमवार को पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।