बीति शाम टहलने के लिए निकला था मृतक
शव पोस्टमार्टम को भेज जाँच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

चरखारी/महोबा
बहन के घर आए दिव्यांग भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराता मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर मृतक के शव को बाहर निकाल परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। विगत दिवस कस्बा के अमर गंज मुहल्ला में अपनी बहन और जीजा शरीफ के घर आए मध्य प्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जिले के राजनगर कस्बा निवासी शफीक पुत्र खालिद उम्र 28 वर्ष का शव कस्बा स्थित कोठी तालाब में उतराता मिलने से हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि मृतक विगत दिवस शाम को टहलने के लिए बस स्टैंड की तरफ निकल गया और रात में वापस नहीं लौटा सुबह तालाब में उतराता उसका शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाल परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मृतक युवक के जीजा शरीफ ने बताया कि राजनगर का रहने वाला उनका साला शफीक दिव्यांग था जो बीते रोज ही अपनी बहन से मिलने के लिए चरखारी आया था शाम को बस स्टैंड टहलने जाने की बात कह कर निकल गया और रात में वापस नहीं लौटा सुबह पुलिस द्वारा सूचना दी गई की एक युवक का शव तालाब में उतरा रहा है। मौके पर जाकर देखा तो मृतक मेरा साला शफीक था जो पैर से दिव्यांग था। आशंका है कि रात में तालाब के किनारे होने की वजह से उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।