
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अय्याश रईसजादों का मामला सुर्खियों में है इस मामले में अब तक नाम जद चारों आरोपी जेल जा चुके हैं। नवीन विश्वकर्मा पर नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को फसाने और सप्लाई करने का आरोप है। वहीं आशीष अग्रवाल हीरो एजेंसी का मालिक, स्वतन्त्र साहू भारत गुटका मालिक और लोकेंद्र चंदेल ठेकेदार के ऊपर यौन शोषण करने सहित धमकाने का आरोप है।वहीं सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है । सूत्रधार ने बताया कि पुलिस को आरोपी नवीन विश्वकर्मा के मोबाइल से लाभग एक सैकड़ा लड़कियों के कॉन्टेक्ट नंबर मिले है जिसमें से लगभग एक दर्जन लड़कियों के नंबर बांदा के है और बाकी गैर जनपद की लड़कियों के है जिसके जरिए पुलिस ने झांसी में भी छापे मारी की है जहां से एक और लड़की सप्लायर को पकड़ने का दावा सूत्र ने किया है । साथ ही पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है हो सकता है जल्द ही इस सेक्स रैकेट में कुछ और चेहरे सामने आ सकते हैं। इतना ही नहीं सूत्र ने यह भी बताया कि पीड़ित लड़कियां अब बयान बदल रहीं है और पूरा ठीकरा तहरीर लिखने वाले वकील पर फोड़ रहीं है और रईसजादों को राहत पहुंचाने की कवायद कर रहीं है। जिसके चलते हो सकता है कि जल्द ही ये रहीसजादे जमानत में बाहर आ सकते है।फिलहाल अभी कुछ भी पुख्ता नहीं है कि आगे क्या होगा ।
