Home POLITICAL NEWS बांदा: क्या योगी आदित्यनाथ के हांथ से जाने वाली है सीएम की...

बांदा: क्या योगी आदित्यनाथ के हांथ से जाने वाली है सीएम की कुर्सी, कांग्रेस नेता ने इस्तीफे की कि मांग

बांदा: क्या योगी आदित्यनाथ के हांथ से जाने वाली है सीएम की कुर्सी, कांग्रेस नेता ने इस्तीफे की कि मांग

43
0

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता प्रदीप आदित्य जैन ने कहा भाजपा नेता खुद दे रहे धरना

योगी सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम पर – प्रदीप आदित्य जैन

आठ साल बेमिसाल के दावे जुमलेबाजी के सिवा कुछ नहीं

योगी आदित्यनाथ ने खुद अंतर्कलह के संकेत दिए

मुख्य मंत्री पद छोड़ कर गोरखपुर मठ वापस जाने को तैयार हैं योगी

जनपद बांदा के सर्किट हाउस में कांग्रेस पार्टी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जहां कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन ने भाजपा के कार्यक्रम आठ साल बेमिसाल को जवाब देते हुए भाजपा से आठ सवाल पूछे और आठ साल बेमिसाल को जुमला घोषित कर दिया उन्होंने भाजपा पर गहरा आघात करते हुए कहा योगी राज में गुंडाराज चल रहा है। भ्रष्टाचार चार गुना बढ़ गया है। सत्ताधारी होते हुए खुद भाजपा के विधायकों को धरने पर बैठना पड़ रहा है किसान, गरीब, युवा सभी का इस सरकार में उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा का पाप इतना बढ़ गया है कि यूपी की सत्ता हिलने लगी है भाजपा की अंतर्कलह साफ तौर पर देखी जा रही है भाजपा के मंच में भाजपा का ही विधायक योगी जी को मुख्यमंत्री पद छोड़कर गोरखपुर चले जाने की सलाह दे डालता है। वहीं योगी जी खुद ही मठ चले जाने की बात कह चुके हैं। प्रदीप आदित्य जैन ने कहा भाजपा ने बुंदेलखंड को खोखला कर दिया है बुंदेलखंड आज भी बदहाली की जिंदगी जी रहा है। न पानी की समस्या सुधरी और न ही रोजगार का साधन पनपा स्वास्थ्य शिक्षा से आज भी कोसों दूर हैं। डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर जनता को खा रहे है और प्राइवेट स्कूल शिक्षा को खा रहे है । आरोपों की झड़ी यहीं नहीं थमी आदित्य जैन ने कहा केवल वोट के लिए भाजपा वाले गाय को गौ माता कहते है। क्योंकि गौ शाला में गायों की सुविधा का पैसा भी ये भाजपा वाले ही खा जाते हैं । न गायों के लिए एंबुलेंस की सुविधा की गई और न ही कोई चिकित्सा व्यवस्था गौशालाओं में सैकड़ों गाय रोज दम तोड़ती हैं और उन्हें बर्बरता पूर्ण गड्ढों में फेंक कर मूंद दिया जाता है पंचतत्व में क्यों नहीं विलीन किया जाता। भाजपा वाले सरकारी नौकरियों को खत्म कर रहे है यह आरक्षण को खत्म करने का षडयंत्र है ये लोग संविधान को बदलना चाहते हैं।
इतना ही नहीं भाजपा वाले नियम विरुद्ध बुंदेलखंड की संपदा को लूट रहे हैं अवैध खनन की कोई सीमा नहीं बची है। उन्होंने कहा अगर जनता ऐसे ही जुमलों में फंसती रही तो न जमीन बचेगी और न आसमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here