उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जल्द ही बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है । चित्रकूट धाम मंडल बांदा के कमिश्नर कार्यालय से दो पत्र जारी हुएं जिनके सामने आने के बाद जिले में हलचल मची हुई है एक पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया है दूसरा बांदा डीएम को भेजा गया है । दरअसल ये पत्र एडीएम राजेश वर्मा , अरुणेश पटेल और प्रभाकर पटेल पर लगे आरोपों की जांच और कार्रवाई को संदर्भित करता है।आपको बताते चले कि बीते कुछ दिनों पहले जेडीयू नेत्री शालिनी पटेल ने एडीएम राजेश वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया तभी डॉक्टर संगीत के पति अरुणेश पटेल ने शालिनी पटेल को अनशन खत्म करने को सलाह दी जब शालिनी ने इनकार किया तो अरुणेश पटेल ने शराब के नशे में धमकी दे डाली तभी एडीएम और अरुणेश पटेल के बीच के रिश्ते की परतें खुलने लगी और कई तस्वीरें सामने आईं ये वही अरुणेश पटेल है जो कभी सिविल लाइन चौकी अंतर्गत अवनी परिधि हॉस्पिटल चलाते थे और उस दौरान भी सुर्खियों में रहे जिसके बाद इन्होंने नवाब टैंक रोड में श्रीकृष्ण सुपर स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल खोल रखा है जो शुरुआती दौर पर ही सीज हो गया था बताया जा रहा है कि इस हॉस्पिटल का आज तक नक्शा पास नहीं हुआ है और यह ग्रीन लैंड की जमीन में बना हुआ जो एडीएम राजेश वर्मा के रहमो करम में चल रहा है। शालिनी पटेल की समर्थक ने अरुणेश पटेल को स्वास्थ्य माफिया से संबोधित करते हुए शिकायत की है वहीं इसी दौरान एक और नाम सामने आया प्रभाकर पटेल जो डीएम कार्यालय में संविदा कर्मी है जिसने शालिनी पटेल को धमकाने के साथ साथ एक महिला के चरित्र में भी उंगली उठाई
जिसके बाद जेडीयू से बांदा की जिलाध्यक्षा रागिनी तिवारी ने मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को संबोधित कर भेजे गए ज्ञापन में तीन बिंदु पर स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि प्रशासनिक अधिकारी राजेश वर्मा के द्वारा की गई अभद्रता एवं असंवैधानिक गतिविधियों में संलिप्तता की जांच हो। चिकित्सा माफिया अरुणेश पटेल के द्वारा की गई अभद्रता एवं उनके श्रीकृष्णा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण में की गई गड़बड़ी की जांच के साथ संविदा कर्मी प्रभाकर पटेल की जांचोपरांत वैधानिक कार्यवाही एवं पूर्ण घटनाक्रम व अन्य पीड़ाओं का हवाला दे, निष्पक्ष जांच से कार्यवाही की मांग एवं सभी को दण्डित करने की बात कही गई थी।उसी क्रम में चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त के निर्देशन पर अपर आयुक्त द्वितीय भगवान शरण ने पत्रांक संख्या 1815 दिनांक 11 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव को संलग्नक सहित पत्र लिखकर तीन बिंदुओं के शिकायती पत्र का सन्दर्भ ग्रहण कर कार्यवाही के लिए लिखा गया है। साथ ही अपर आयुक्त ने जिलाधिकारी,बांदा को भी पत्रांक संख्या 1831 दिनांक 19 मार्च 2025 को,तीन बिंदुओं वाले ज्ञापन का सन्दर्भ ग्रहण कर कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।जिलाध्यक्षा रागिनी तिवारी ने बताया है कि उक्त शिकायती पत्र का संज्ञान ,अपनी निष्पक्ष कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध योगी आदित्यनाथ जी की कार्य प्रणाली पर भरोसा करते हैं,जेडीयू उनके साथ है वो सभी के साथ न्याय ही करते हैं।


