महज दस मैरिज हॉल संचालकों ने प्राप्त की एनओसी
अधिकांश मैरिज हॉल में बरती जा रही सुरक्षा नियमों में लापरवाही
लगातार बढ़ रही मैरिज हॉल की संख्या
महोबा
जनपद में मैरिज हॉल की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जनपद में एक सैकड़ा के अधिक मैरिज हॉल की संख्या पहुंच गई है। जिले भर में मात्र दस मैरिज हॉल फायर बिग्रेड की एनओसी लेकर संचालित हो रहे हैं अन्य मैरिज हॉल शासन द्वारा निर्धारित नियमों के विपरीत बिना एनओसी के संचालित हो रहे हैं। कई मैरिज हॉल में अग्नि सुरक्षा उपकरण गायब हैं। शादी विवाह में मैरिज हॉल में आग लगने की घटनाओं के बाद भी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। समय-समय पर अग्निशमन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बाद भी मैरिज हॉल संचालकों द्वारा नियमों के पालन में लापरवाही बरती जा रही है। मैरिज हॉल में आग लगने पर बचाव के संसाधन गायब होने से खतरा बढ़ गया है। जागरुक लोगों के द्वारा समय-समय पर मैरिज हॉल में अग्निशमन उपकरणों की जांच की मांग उठाई जा रही है। मैरिज हॉल संचालक बिना अनुमति के मैरिज हॉल में रेस्टोरेंट आदि भी संचालित कर रहे हैं। कई मैरिज हॉल तो तंग गलियों में संचालित हो रहे हैं जबकि कई में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण सड़क पर वाहनों के खड़े होने के चलते जाम की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों के द्वारा मोटी कमाई के लिए नियमों को ताक पर रखने का काम किया जा रहा है।
बिना एनओसी के संचालित मैरिज हॉल पर कसेगा शिकंजा
महोबा
बिना एनओसी के संचालित मैरिज हॉल पर शिकंजा कसेगा। अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना एनओसी के संचालित मैरिज हॉल संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा। सुरक्षा नियमों का पालन कराया जाएगा लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।