बुनियादी शिक्षा के साथ दीनी तालीम दिलाने की आवश्यकता : डॉ करीम बख्श मंसूरी

    28
    0

    ऑल इंडिया मंसूरी एवं पसमांदा समाज की जिलास्तरीय बैठक आयोजित

    रिपोर्ट-इखलाक अहमद

    महोबा आल इंडिया मंसूरी समाज एवं पसमांदा मुस्लिम समाज की जिला स्तरीय बैठक महोबा शहर के हाजी मान खां मंसूरी/पसमांदा जिलाध्यक्ष अंसार मंसूरी के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हाजी चतुर मंसूरी ने की। इस बैठक में बड़े स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन, शिक्षा पर जोर तथा कुरीतियों को त्यागने पर बल दिया गया।
    आल इंडिया मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी के निर्देशन पर आयोजित जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित मंडल अध्यक्ष रहीम बख्श मंसूरी ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों की शादी के लिए लाभ दे रही है। सभी जातियों के लोग उसका लाभ ले सकते हैं। समाज की ओर से अब शादी सम्मेलन की आवश्यकता नहीं है। इस धन को समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा पर उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए समाज को आगे आना चाहिए। मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष राका मंसूरी ने कहा कि जनपद में बड़े स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए धन की समस्या को दूर करना होगा। ऐसे सम्मेलन से दूर दराज से आने वाले समाज के लोगों को समस्याओं को जानने के साथ संगठन को विस्तार में मदद मिलेगी। पसमांदा समाज के जिला अध्यक्ष अंसार मंसूरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज को जोड़ने के लिए कमजोर परिवारों की मदद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी की मौत हो जाने के बाद दावत खिलाने की चलन को बन्द करना होगा और फितरा जकात के धन को एकत्रित कर गरीबों की शिक्षा आदि में खर्च करने पर जोर दिया। कोषाध्यक्ष डॉ करीम बख्श मंसूरी ने कहा कि शिक्षा समाज को विकास से जोड़ती है और दीनी तालीम बुरे कार्यों से रोकती है। इस लिए बुनियादी शिक्षा के साथ दीनी तालीम दिलाने की आवश्यकता है। संगठन के महासचिव शब्बीर मंसूरी ने कहा कि शिक्षा विकास की जननी है, तो वहीं नशाखोरी परिवार को बर्बादी की ओर ले जाती है। प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों की खामियां खोजकर उन्हें दूर करने का प्रयास करना होगा। पूर्व जिला अध्यक्ष आज़ाद मंसूरी ने कहा कि जनपद में समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए लाइब्रेरी खोले जाने की बात कही, तो वहीं शहजाद मंसूरी धवर्रा ने समाज को आगे लाने के लिए सोच बदलकर शहर और ग्रामों में जाकर कार्य करना होगा, जिससे लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। यासीन मंसूरी महोबा ने जनपद स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम के समापन पर हाजी चतुर मंसूरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अजीज खान, मोहम्मद जावेद, हनीफ, शहीद, हनीफ, अकबर मंसूरी, रऊफ, उस्मान, बली मोहम्मद, मफत कमाल, सुबान, फय्याज, अनीस, इदरीस एडवोकेट, नवी मंसूरी, कमरूद्दीन, इखलाक अहमद, इलयास अहमद आदि समाज के लोग मौजूद रहे।