शादी की खुशियों में पसरा मातम
खेत में सिंचाई करने के दौरान ठंड की चपेट में आया किसान
रिपोर्ट-इमामी खाँ

महोबा
भतीजी की विदाई होने से पहले चाचा की सर्दी की चपेट में आने से मौत हो गई। भतीजी की विदा होने से पहले चाचा की हुई मौत से शादी की खुशियों में मातम पसर गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मुड़हरा निवासी 45 वर्षीय धर्मदास पुत्र बलुवा की खेत में सिंचाई करने के दौरान हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा अचेत अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। जहां तैनात डॉक्टर ने परीक्षण उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। भतीजी की विदाई होने से पहले हुई चाचा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक किसान की भतीजी का विगत रात्रि टीका कार्यक्रम था। टीका कार्यक्रम होने के बाद मृतक धर्मदास खेत में पानी लगाने के लिए चला गया शुक्रवार सुबह भाँवरें में पड़ने से पूर्व उसका पुत्र हरिओम उसे बुलाने के लिए खेत पहुंचा तो पिता को अचेत अवस्था में पड़ा देख अन्य परिजनों को बुलाकर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचा जहां तैनात डॉक्टर ने उसे परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया। धर्मदास के पुत्र हरिओम ने बताया कि बीती रात उसकी चचेरी बहन का टीका था और उसकी शादी की खुशियां सभी लोग मना रहे थे। टीका कार्यक्रम होने के बाद पिता धर्मदास बलकट में लिए हुए खेत में सिंचाई करने के लिए चला गया था शुक्रवार सुबह भाँवरें पड़ने के दौरान उसे बुलाने के लिए जब खेत पहुंचा तो पिता अचेत अवस्था में पड़ा था अन्य परिजनों की मदद से अचेत अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजे उदयभान ने बताया कि चाचा की लड़की का विगत रात्रि टीका कार्यक्रम संपन्न होने के बाद चाचा धर्मदास खेत में पानी लगाने के लिए चला गया सुबह भाँवरें पड़ने से पहले चाचा को बुलाने के लिए चचेरा भाई हरिओम खेत पहुंचा तो चाचा अचेत अवस्था में पड़े थे उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर वरुण कुमार ने बताया कि धर्मदास नामक एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था जिसे परीक्षण उपरान्त मृत घोषित किया गया है। परिजनों द्वारा बताया गया है कि खेत में सिंचाई करते समय उसे सर्दी लग गई है जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।