Home ACCIDENT NEWS भीषण सड़क हादसे में कार सवार बुजुर्ग दंपत्ति सहित बहू की मौत...

भीषण सड़क हादसे में कार सवार बुजुर्ग दंपत्ति सहित बहू की मौत बेटा घायल 

32
0

अनियंत्रित होकर राजमार्ग में तेज रफ्तार डंपर से टकराई कार

चालक को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज किया रेफर

कानपुर सागर राजमार्ग में बरीपुरा गांव के पास की घटना

महोबा

कानपुर-सागर राजमार्ग में डंपर को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे डंपर से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में कार में सवार बुजुर्ग दंपति सहित बहू की मौत हो गई। जबकि कार चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को निकाल अस्पताल पहुँचाया। हादसे के बाद राजमार्ग में दो घंटा यातायात व्यवस्था बाधित रहा।

 कानपुर सागर राजमार्ग में शनिवार को ग्राम बरीपुरा के पास तेज गति से जा रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार मप्र के सागर जिले के बहेरिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जिंद के बताए जा रहे है। कार चालक 32 वर्षीय हार्दिक मौर्य अपने पिता 68 वर्षीय सूरजदीन, मां 56 वर्षीय उर्मिला,पत्नी 32 वर्षीय मोहिनी के साथ रायबरेली में मौसी के घर से लौट रहा था। कानपुर सागर राजमार्ग में बरीपुरा के पास डंपर को ओवर टेक करने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से कार सामने से आ रहे दूसरे डंपर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने रेस्क्यू कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिला अस्पताल में सतीश मौर्या उसकी पत्नी उर्मिला,बहू मोहनी को मृत घोषित कर दिया गया जबकि कार चला रहे बेटा हार्दिक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।