रिपोर्ट-शेखर नामदेव

कबरई/महोबा
मध्यप्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जिले से विवाह कार्यक्रम में शामिल होने चित्रकूट जा रहे बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तैनात डॉक्टर ने एक व्यक्ति को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया जहाँ एक घायल की और मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कबरई थाना व कस्बा क्षेत्र के झाँसी मिर्जापुर राजमार्ग स्थित खनिज बैरियर के पास मध्य प्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना व कस्बा क्षेत्र निवासी प्यारेलाल के 35 वर्षीय पुत्र गोपाल सिंह अलीपुरा कस्बा निवासी अपने साथी विशाल रावत,अतुल,अंकित,प्रांजल और नारायण के साथ स्कॉर्पियो कार में सवार होकर चित्रकूट जनपद में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जैसे ही कार कबरई कस्बा के झांसी मिर्जापुर राजमार्ग स्थित खनिज बैरियर के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में गोपाल सिंह की मौत हो गई जबकि विशाल रावत,अतुल,अंकित,प्रांजल और नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कबरई थाना की पुलिस द्वारा सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने गोपाल सिंह को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद दो अन्य घायलों अंकित और अतुल की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहाँ उपचार के दौरान अंकित की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना व कस्बा क्षेत्र निवासी सभी साथी स्कॉर्पियो कार में सवार होकर चित्रकूट में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में छह लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने गोपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य पांच घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई संपादित की जा रही है।