Home Uncategorized भ्रांतियां दूर भगाएं,कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए : जिला कुष्ठ...

भ्रांतियां दूर भगाएं,कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए : जिला कुष्ठ अधिकारी

17
0

महोबा
जिला कुष्ठ अधिकारी के साथ नाभिकीय इकाई द्वारा उपकारागार में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें कुष्ठ पर्यवेक्षक गिरिराज कश्यप ने कुष्ठ रोग का कारण व लक्षण के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा त्वचा में हल्के रंग तामिया रंग के दाग धब्बे होना इसमें सुन्नपन संवेदना हीनता का होना,नसों के आसपास कमजोरी त्वचा पर गांठे होना मुख्य लक्षण हैं। मोहम्मद अंसार द्वारा कुष्ठ रोग का उपचार तथा समाज में कुष्ठ के प्रति फैली भ्रांतियों के बारे में बताते हुए कहा कि सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं होता है। कुष्ठ रोग वंशानुगत नहीं है ना ही यह पूर्व जन्मों के कर्मों का फल है कुष्ठ रोग अभिशाप नहीं है। डॉ एस के वर्मा जिला कुष्ठ अधिकारी ने कहा की कुष्ठ रोग का प्रारंभिक अवस्था में इलाज कराने से कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है तथा विकृतियों से बचा जा सकता है, उन्होंने अपील की प्रारंभिक लक्षण दिखते हैं तुरंत अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच जांच कराएं व कुष्ठ रोग का नि:शुल्क उपचार अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर प्राप्त करें,जिससे समाज से कुष्ठ रोग को समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस एन सिंह,डिप्टी जेलर लालाराम,कारागार चिकित्सक डॉ रोहित सोनकर व फार्मासिस्ट धीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।