Home Uncategorized मंदिर परिसर में खुदाई कर चोरी करने की योजना बनाने के मामले...

मंदिर परिसर में खुदाई कर चोरी करने की योजना बनाने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

20
0

अन्य आरोपी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ विनोद कुमार सिंह द्वारा गठित की गयी उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के ग्राम बड़ा लिलवा के बाहर स्थित माता जी के मन्दिर परिसर में तांत्रिक की मदद से योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग की गिरफ्तारी पर थाना महोबकंठ में पंजीकृत मुकदमा धारा 313/112 बीएनएस व 207 एमवी एक्ट से संबंधित फरार/वांछित अभियुक्त हृदेश राजपूत पुत्र कुँवरलाल उम्र 31 वर्ष को ग्राम लोहरगांव से गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं साथ ही अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट महोबा द्वारा निर्गत वाद संख्या 43/2022 अ0सं0 41/2022 धारा 323/504/506 व 3(1)द,ध ,3(2)5क एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त भी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित कर न्यायालय के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया।