रिपोर्ट-इमामी खां

श्रीनगर/महोबा
आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु आपराधिक घटनाओं में संलिप्त वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की चेकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना श्रीनगर अवधेश कुमार मिश्र द्वारा गठित की गई उपनिरीक्षक दिनेश सिंह मय हमराह कांस्टेबल शुभम यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना श्रीनगर में पंजीकृत किये गये मुकदमा धारा 303(2)/325/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पप्पू कुशवाहा पुत्र रामदयाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिलरही थाना श्रीनगर को थानाक्षेत्र के दीवानशाह बाबा स्थान ग्राम बिलरही थाना श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यावाही सम्पादित कर न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।