Home Entertainment महाकाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट की विजेता बनी बुधवारा टीम

महाकाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट की विजेता बनी बुधवारा टीम

17
0

बिलहरी टीम को 83 रन से रोंदकर दर्ज की ख़िताबी जीत

चरखारी विधायक ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट-अभिषेक कुमार

अजनर/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बुधवारा में चल रहे महाकाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान बुधवारा टीम ने बिलरही टीम के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज कर ख़िताब पर कब्जा जमा लिया है। चरखारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत (गुड्डू भैया) ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। ख़िताबी मुकाबले में बुधवारा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के मैच में 15.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 181 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलहरी की टीम 12 ओवर मे सभी विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी और बुधवारा टीम ने 83 रनों से ख़िताबी मैच जीत लिया। टूर्नामेन्ट में 350 रन बनाने वाले संजय नायक सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। प्रतियोगिता के दौरान 14 विकेट लेने वाले नीतेश सीरीज के सर्बश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। अम्पायर विभग,नीरज,कमैन्ट्रेटर विपिन,स्कोरर राजेश रहे। इस मौके पर मन्डल अध्यक्ष भाजपा अजनर सुरेन्द्र राजपूत,महामंत्री अंकित द्विवेदी,पवन राजपूत ,सुरेन्द्र द्विवेदी सहित सैकडो दर्शक मौजूद रहे।